T20 World Cup Final: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी फाइनल जंग,जानें पिच और वेदर रिपोर्ट ….

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका का बीच 29 जून (शनिवार) को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगा, जबकि टॉस 7.30 बजे होगा. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करते हुए दिखाई देंगे. इस महामुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा.

ऑल टाइम चोकर्स और इस दशक के चोकर्स के बीच होगी जंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये फाइनल मैच ऑल टाइम चोकर्स दक्षिण अफ्रीका और इस दशक की चोकर्स भारत के बीच होने वाला है. दक्षिण अफ्रीका की टीम के इतिहास पर नजर डालें तो वो बड़े मंच पर आकर हमेशा चोक करते रहे है, वो बड़े मैच में बिखर जाते हैं, इसलिए उसे चोकर्स का टैग मिला हुआ है. तो वहीं भारत भी लगभग एक दशक से कोई भी टूर्नामेंट जीत नहीं पाया है. वो सेमीफाइनल और फाइनल में तो पहुंचा है लेकिन खिताब जीतने से पहले चोक कर जाता है, जिसके चलते 2013 से उसने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत है. उसे सेमीफाइनल और फाइनल में कई बार हार का सामना करना पड़ा है. अब एक बार फिर भारत के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा.

इस बार फाइनल में भिड़ेंगी दोनों अजेय टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों के सफर पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों अजेय रही हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका को अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. ये पहली बार है जब कोई टीम बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची है. भारत ग्रुप स्टेज पर 3 जीत, सुपर-8 स्टेज पर 3 जीत और सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर अपना अजेय अभियान बनाए रखा है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भी ग्रुप स्टेज में 4, सुपर-8 स्टेज में 3 और सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत को 14 और दक्षिण अफ्रीका को 11 मैचों में जीत मिली है. इस दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं. इन 6 टी20 मैचों में से भारत ने 4 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है. भारत ने 2007,2010, 2012 और 2014 टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 2009 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत पर जीत मिली है.

केंसिंग्टन ओवल की पिच रिपोर्ट
इस पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलती है. यहां पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलती है, तो वहीं बीच के ओवर्स में पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाज भी हावी हो जाते हैं. भारतीय टीम इस पिच पर अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 का अपना पहला मैच खेली थी, जहां उसने 181 का स्कोर बनाया और विरोधी टीम को 134 पर ऑलआउट भी किया. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है. यहा अब तक 224 रन उच्चतम स्कोर रहा है. यहां अब तक 172 रन का स्कोर सफलता पूर्व चेज किया गया है. इस पिच पर 175 का स्कोर एक विनिंग स्कोर है. इस मैदान पर कुल 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं, 11 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजों करने वाली टीम जीत है. इस दौरान 2 मैचों का नतीजा नहीं निकला है.

बारबाडोस के ब्रिजटाउन की वेदर रिपोर्ट
बारबाडोस के ब्रिजटाउन के मौसम की बात करें तो शनिवार को मैच के दौरान मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है. हालंकि इस मैच के लिए रविवार यानि 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार इस फाइनल मैच में लोकल समय के अनुसार सुबह 3 बजे से लेकर 10 बजे तक तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश होने के 70 प्रतिशत चांस हैं. 11 बजे बारिश की संभावना 60 प्रतिशत और 12 बजे 40 प्रतिशत रह जाएंगी. ऐसे में बारिश के कारण मैच रुक सकता है और मैदान गीला होने के चलते मैच में देरी भी हो सकती है.

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा (248), सूर्यकुमार यादव (196) पर बल्ले के साथ रन बनाने का दारोमदार होगा. वहीं गेंद के साथ अर्शदीप सिंह (15), जसप्रीत बुमराह (13) और कुलदीप यादव (10) से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

साउथ अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदारटी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विटन डी कॉक (204), डेविड मिलर (148) और हेनरिक क्लासेन (138) से रन बनाने की उम्मीद होगी, जबकि कगिसो रबाडा (12) और एनिरक नोर्टजे (13) और केवश महाराज (9) से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.

error: Content is protected !!