नई दिल्ली। ट्यूनीशिया में खेले जा रहे ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर टूर्नामेंट’ के ‘विमेंस डबल्स कैटेगरी’ का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है. सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो को 3-1 से हराकर विमेंस डबल कैटेगरी का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है.
डेढ़ घंटे तक चले मैच में भारतीय जोड़ी ने जापानी खिलाड़ियों को 11-5, 11-6,5-11 और 13-11 के अंतर से हराया. दोनों ही जापानी खिलाड़ी विश्व एकल की रैंकिंग में दुनियाभर के शीर्ष 25 प्लेयर्स में शामिल हैं. पुरुष एकल में चीन के लियांग जिंगकुन ने ख़िताब अपने नाम किया है. वहीं महिला एकल का ख़िताब भी चीन की वांग यिदी को मिला. पुरुष युगल का टाइटल दक्षिण कोरिया के एन जेह्युन और चो सेउंगमिन ने जीता है.
Having knocked out the top 3 seeds; Sutirtha Mukherjee and Ayhika Mukherjee earned the #WTTContender trophies 🏆🏆
Final match of #WTTTunis is LIVE! pic.twitter.com/WgalBKp7ZG
— World Table Tennis (@WTTGlobal) June 25, 2023
खेल मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को इतिहास रचने पर बधाई दी है. खेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बैक-टू-बैक पावर-पैक प्रदर्शन, जिसमें विश्व कप जोड़ी के खिलाफ एसएफ में शानदार वापसी और फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर शानदार जीत शामिल है, ये आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है.