गणपति विसर्जन की कल निकलेगी झांकी, ट्रैफिक एडवायजरी जारी….

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। शहर में कल यानि 6 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी निकाली जायेगी। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी कल शाम 04.00 बजे से 07 सितंबर के सुबह 09.00 बजे तक के लिये) जारी किया गया है। जिसमें फरहद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, मोहारा बायपास, गठुला, सीआईटी बायपास से शहर की ओर आने वाली सभी हल्के एवं भारी चारपहिया वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं डोंगरगांव एवं बालोद की ओर से आने वाली सभी दुपहिया वाहनों की पार्किंग स्थल साईंस कॉलेज, गुजराती स्कूल एवं बख्शी स्कूल रहेगा साथ ही  तुमड़ीबोड़ एवं सुकुलदैहान की ओर से आने वाले दुपहिया वाहनों का पार्किंग स्थल प्यारेलाल स्कूल में रहेगा और खैरागढ़ एवं दुर्ग की ओर से आने वाले दुपहिया वाहनों का पार्किंग स्थल स्टेट स्कूल एवं फ्लाई अेव्हर के नीचे रहेगा।

बता दें कि मानव मंदिर चौक में (महावीर चौक, गुरूद्वारा चौक एवं दुर्गा चौक) तीनों ओर से झांकिया प्रवेश कर आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाईन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक से गंज चौक से शहर के बाहर निकलेगी।

error: Content is protected !!