‘मुझसे ट्यूशन ले लो, क्योंकि अभी 30-40 साल…’, राज्यसभा में विपक्षी सांसदों पर क्यों भड़के नड्डा?

नई दिल्ली।संसद में CISF (Central Industrial Security Force) की तैनाती पर विपक्ष के हंगामे के बाद बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने सबकी जमकर क्लास लगाई है। जेपी नड्डा ने विपक्षी सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि आपको मुझसे ट्यूशन ले लेना चाहिए।

राज्यसभा में विपक्ष पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “मैंने इन लोगों से कई बार कहा, मैं भी 40 साल तक विपक्ष में रहा हूं। इन्हें मुझसे ट्यूशन क्लास ले लेनी चाहिए। मैं इन्हें सिखा दूंगा कि विपक्ष को कैसे बर्ताव करना चाहिए।”

जेपी नड्ड ने कहा-

अभी तो आपको विपक्ष में रहे 10 ही साल हुए हैं। अभी 30-40 साल रहना है मेरे से ट्यूशन ले लो। मैं बताऊंगा विपक्ष कैसे चलता है?

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

जेपी नड्डा ने कहा, “अगर आप लाठी मारे और आपकी लाठी मेरी नाक पर लगे, तो जहां से मेरी नाक शुरू होती है, वहीं से आपका लोकतंत्र खत्म हो जाता है। यह महज सदन की कार्रवाई में बाधा नहीं डालते बल्कि अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!