बिलासपुर। शहर के जरहाभाटा क्षेत्र के कस्तूरबा नगर से व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो भेजने और उसका विरोध करने को लेकर महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पति-पत्नी ने मिलकर बीच सड़क पर महिला की पिटाई की है। इसे लेकर घायल महिला के भाई ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
दरअसल कस्तूरबा नगर में रहने वाली महिला ने अपने मोबाइल पर पड़ोसी महिला की फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी। जिसका विरोध करने पर फोटो खींचने वाली महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पीड़िता की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। इस मारपीट में जिस महिला की फोटो खींची गई है, वह घायल हो गई। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्तूरबा नगर निवासी जगावर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि, उनकी बहन रंजीता करोसिया की पड़ोस में रहने वाली गंगा सिहोते ने मोबाइल पर फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इसकी जानकारी होने पर रंजीता ने विरोध करते हुए गंगा से बात की। इसी बीच गंगा और उसके पति विशाल ने मिलकर रंजीता की पिटाई कर दी।
पीड़िता के भाई ने अपनी पुलिस को बताया कि मारपीट से रंजीता बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। इसकी जानकारी होने पर रंजीता की बहन और भाई मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पीड़ित के भाई ने सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।