सांसों की जंग हारा तन्मय,86 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान

 

मध्य प्रदेश के बैतूल में 8 साल का एक बच्चा 55 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. 6 दिसंबर को गिरे तन्मय साहू नाम के इस बच्चे को बचाने के लिए पिछले चार दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी थी. तन्यम को जब बाहर निकाला गया तो उसकी हालत काफी खराब थी. उसे अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.

86 घंटे से जारी था रेस्क्यू ऑपरेशन 
तन्मय को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के स्तर पर पहले काम शुरू किया गया था. बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने संभाल ली. तन्मय को बचाने के लिए बोरवेल के पास एक सुरंग बनाई गई थी. इसके बाद शनिवार सुबह तन्मय को बाहर निकाल लिया गया. तन्यम को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. तन्यम की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है.

error: Content is protected !!