कोरोना काल में टीबी मरीज बढ़े या घटे, पता चलेगा जांच-खोज मुहिम से

दस सितंबर से अभियान हो रहा शुरू

दैनिक पहुना। लंग्स याने फेफड़े से संबंधित बीमारी टीबी (ट्यूबर फ्लोसिस) बहुत पहले से है और कोविड 19 कोरोना भी फेफड़े से संबंधित महामारी है। दो साल से चल रहे कोरोना महामारी के दौर में टीबी मरीज बढ़े या घटे इसका भी पता 10 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण मिशन के तहत शुरू होने जा रहे जांच-खोज अभियान से पता चल सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गांव-शहर आदि को साथ लेकर गठित टीमें टीबी के नये रोगियों की पहचान करेंगी। लगातार दो हफ्ते तक खांसी बनी रहना, शाम-शाम को बुखार आना, वजन घटना, बलगम में खून आना क्षय रोग के लक्षण हो सकते हैं।

error: Content is protected !!