सूरजपुर। जिले के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला रामनगर के बच्चों को रामनगर हायर सेकंडरी विद्यालय के व्याख्याता पिंकू शर्मा ने स्कूली छात्रों को स्वेटर बांटे, तो बच्चे खुशी से झूम उठे एवं पालको ने इस नेक कार्य के पहल के लिए शर्मा की प्रशंसा की।
पिंकू शर्मा शासकीय हाई स्कूल रामनगर में अंग्रेजी की व्याख्याता है, अपने बच्चों की जन्मदिन के उपलक्ष्य में रामनगर के प्राथमिक विद्यालय के 78 बच्चों को उपहार स्वरूप स्वेटर प्रदान करने की ठानी एवं ठंड को देखते हुए रामनगर के सभी 78 बच्चों को एक समान स्वेटर, टोपी एवं बिस्किट देकर सभी बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह जिक्र किया की बच्चे भगवान स्वरूप होते हैं उनको किसी भी प्रकार का सहायता करना भगवान की सेवा है एवं वह इस प्रकार के सामाजिक काम लगातार करते आ रहे हैं ! उनका मानना है कि इस प्रकार के छोटे-छोटे कार्य बच्चों को निरंतर विद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हैं उनके साथ इस कार्य में शांति कोराम व्याख्याता ने भी सहयोग किया।