राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले की प्रतिष्ठि शाला गायत्री विद्यापीठ में स्थापित भगवान गणेश जी की महाआरती के साथ डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शांति व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से शिक्षक दिवस मनाया गया। शाला की प्राचार्य के मार्गदर्शन में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक ज्ञानवर्धक व रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गायत्री शिक्षण समिति के सचिव श्री हरीश गांधी द्वरा सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस मनाए जाने की सार्थकता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि आप चाहे जीवन में कितने ही ऊँचाईयों की बूलंदियों को छू ले किन्तु आपके जीवन में आपके माता-पिता और शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होना चाहिए। आपके जीवन में जुडे हर एक सगे, संबंधी, मित्र, रिश्तेदार सभी के प्रति सम्मान का भाव आप में होना चाहिए, उनके आशीर्वाद, मार्गदर्शन से आप हमेशा आगे बढेंगे।
शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर द्वारा सभी को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माता और भाग्य विधाता कहा गया। मुझे शिक्षकों पर बड़ा ही गर्व होता है जिन्होंने कठिन परिश्रम से इस विद्यालय और विद्यालय के नाम को उच्च शिखर पर रखा है। मैं आप सभी विद्यार्थियों से भी यहां की गुरूकूल शिक्षा पद्धति को अपने जीवन में धारण करने का आह्वान करती हूँ, जो आरंभ से ही संस्कारों के साथ-साथ शांति और सौहार्द्र बनाए रखते हुए हर एक उत्सव को मनाने की प्रेरणा भी देता है। साथ ही उन्होंने पे्ररक प्रसंग के माध्यम से डॉ.राधाकृष्णन जी की सादगी व सरलता पर भी प्रकाश डाला।
उक्त जानकारी देते हुए शाला की व्याख्याता एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती उषा झा ने बताया कि लायंस क्लब राजनांदगांव द्वारा भी इस अवसर पर विद्यालय के 10 प्रतिभावान शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के भूतपूर्व शिक्षक श्री विवेक साव के पिता स्व.श्री किशोर साव जी की स्मृति में पाँच शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, सचिव हरीश गांधी, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकांत जी चितलांग्या, प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, सुश्री सीमा डोल्हे, सुश्री सीमा श्रीवास्तव, उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कक्षा 12वीं के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।