दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने मीरपुर टेस्ट में भी जीत हासिल कर ली है. मैच के चौथे दिन शुरुआत में ऐसा लगा कि भारत यह मैच हार भी सकता है, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने टीम इंडिया की लाज बचाई और भारत यह मैच 3 विकेट से जीत गया. टीम इंडिया ने इसी के साथ 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश ने भारत को इस मैच में 145 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत 45-4 के स्कोर से की थी, लेकिन देखते ही देखते उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए. ऐसे में भारत पर हार का संकट मंडराने लगा था.

अंत में श्रेयस अय्यर (29), रविचंद्रन अश्विन (42) की अर्धशतकीय साझेदारी ने बांग्लादेश का सपना चूर-चूर कर दिया.

तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तब टीम इंडिया का स्कोर 45 रन पर 4 विकेट था. जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर थी. चौथे दिन के शुरुआती ओवर्स में ही टीम इंडिया ने जयदेव उनादकट, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया था.

भारत का बांग्लादेश दौरा-

पहला वनडे: बांग्लादेश 1 विकेट से जीता

दूसरा वनडे: बांग्लादेश 5 रनों से जीता

तीसरा वनडे: भारत 227 रनों से जीता

पहला टेस्ट: भारत 188 रनों से जीता

दूसरा टेस्ट: भारत 3 विकेट से जीता

error: Content is protected !!