बीजेपी पर्यवेक्षकों की टीम आज रायपुर में, छत्तीसगढ़ को कल मिलेगा मुख्यमंत्री…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रविवार को छत्तीसगढ़ को नया सीएम मिल सकता है. छत्तीसगढ़ में सीएम नाम फाइनल करने के लिए भाजपा ने तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है जो जल्द सीएम का नाम तय करेंगे. सीएम रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं. जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का नाम चर्चा में है.

आदिवासी महिला सांसद रेणुका सिंह और गोमती साय का नाम भी शामिल हैं. लता उसेंडी भी सीएम रेस में है. शुक्रवार को पूर्व सीएम रमन सिंह ने विधायक दल की बैठक के बाद सीएम की घोषणा की बात कही थी. रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव की सभी 11 सीटें भी भाजपा की झोली में आने का भी दावा किया.

छत्तीसगढ़ में सीएम पद के उम्मीदवार के लिए शुक्रवार को भाजपा ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए. केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय बंदरगाह जहाजरानी जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया है. तीनों आज रायपुर पहुंचेंगे.

error: Content is protected !!