फिल्म ‘केसरी 2’ का टीजर रिलीज,जलियांवाला बाग कांड की कहानी सुन रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Akshay Kumar Film Kesari Teaser Released:अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म “केसरी चैप्टर 2” की टीजर रिलीज कर दी गई है। 90सेकेंड के टीजर में फिल्म की कहनी बयां की गई है। फिल्म की टीजर को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टीजर की शुरुआत में चेतावनी दी गई है। जिसमें लिखा है कि ये दृष्य प्रदर्शनीय नहीं हैं। जिसके बाद हमें कई सारी चीखें और गोलियों की आवाजें सुनाई जाती है। उन चीखों में रहम और भगवान से रक्षा की पुकार सुनाई देती है।

सुपरस्टार अक्षय कुमार हर साल कुछ ऐसी कहानियां बड़े पर्दे पर लेकर आते हैं, जिसे देखकर इंसान की रूह अंदर से कांप उठती है। साल 2019 में केसरी फिल्म से उन्होंने सारागढ़ की लड़ाई का किस्सा सुनाया। वो कहानी थी उन 21 सिखों की जिन्होंने 10000 अफरीदी आदिवासियों के खिलाफ जंबाजी से लड़ाई लड़ी थी।

केसरी चैप्टर 2की क्या कहानी?

दरअसल ‘केसरी चैप्टर 2’ में जालियांवाला बाग कांड की कहानी को दर्शाया गया है। जिसे सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। वो बताते हैं कि ये सिर्फ 30सेकेंड की फायरिंग थी। अंग्रेजों ने उस दिन जालियांवाला बाग में पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाई और 12 घंटों तक जख्मियों को बाग में बंद रखा है ताकी गिद्ध आकर उन्हें खा जाए। उन चीखों के बीच एक ललकार उठी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। अंग्रेजों के खिलाफ वह अदालत में आवाज उठाते हैं।

‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी इसी न्याय की लड़ाई के बारे में है जिसे जानने के लिए दर्शकों को 18 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म में अक्षय के अलावा अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। फिल्म को करण जौहर और अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!