राजनांदगांव। शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान बालोद जिले के 15 साल के नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे रेस्क्यू के बाद उसका शव बाहर निकाला। घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, डोंगरगांव पुलिस से शनिवार सुबह सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम सांकर दाह गांव पहुंची। जहां डीप डाइविंग जवान राजकुमार यादव और नरोत्तम चंदेल पानी के अंदर डूबकर शव को खोजना शुरू किया। धनीराम यादव ने पूरी टीम को लीड किया। इसके साथ ही ओंकार और भूपेंद्र सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन को वोट से जारी रखा। तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत करने के बाद बच्चे का शव नदी में मिला। शव को बांधकर पानी से बाहर लाया गया।
मृतक बच्चे की पहचान देवकुमार चोरिया (15) निवासी ग्राम कोचेरा थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद डोंगरगांव पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।