बिलासपुर। सीपत तहसील क्षेत्र के ग्राम बिटकुला स्थित सरकारी जमीन पर रसूदखदारों ने कब्जा कर लिया था। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा से मुक्त कराया। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात थे। इसकी वजह से कोई विरोध करने सामने नहीं आया। ग्राम पंचायत बिटकुला में साक्षर भारत मिशन स्कूल संचालित होता है। सरकारी भवन के सामने खाली जमीन है। उस जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया था।
ग्रामीणों ने जमीन को मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच इसकी शिकायत एसडीएम पंकज डाहिरे से हुई। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीपत तहसीलदार को कार्रवाई करने का आदेश दिया। बुधवार को तहसीलदार शशिभूषण स्टाफ व पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। सरकारी जमीन को कब्जा से मुक्त कराया गया। कब्जा करने वालों पर राजस्व संहिता की धारा 128 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई होने से रसूखदारों ने शिकायत करने वाले ग्रामीण के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। जबरन ग्रामीणों के साथ विवाद करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि एसडीएम ने दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।