रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2-4°C की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस बीच गरज, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर और बिलासपुर में
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. इस दौरान रायपुर और बिलासपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.0°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14.0°C रहा.

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.
क्या है मौसम परिवर्तन का कारण?
- एक द्रोणिका ओडिशा के मध्य भागों से दक्षिणी छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिणी विदर्भ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है.
- एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्व ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब अफगानिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है.
रायपुर का कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में 20 मार्च को आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रहने की संभावना है.
