श्री बर्फानी दादा जी के आशीर्वाद से विश्व शांति और जनकल्याण के लिए होता है आयोजन
राजनांदगांव। विश्व शांति एवं मानव सेवा व जनकल्याण के लिए देश के प्रसिद्ध संत श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा जी की कृपा प्रेरणा व आशीर्वाद से पिछले 13 वर्षों से मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ प्रांगण में आयोजित किये जा रहे मां राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या के महानुष्ठान की 14वे वर्ष में भव्य आयोजन बैशाख मास की महत्ता को देखते हुए 29 अप्रैल से बैशाख माह के बुद्ध पूर्णिमा 12 मई तक विभिन्न आयोजन संपन्न किये जाएंगे। जिसमें देशभर के विभिन्न सिद्धपीठों के विद्वान आचार्यों के द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के मध्य देवी देवताओं व गुरु की पूजा अर्चना की जाएगी।
आयोजन समिति से जुड़े और आयोजन के मुख्य यजमान कुलबीर छाबड़ा ने बताया कि गुरुदेव श्री बर्फानी दादा जी की आशीर्वाद व मार्गदर्शन में पिछले 13 वर्षों से हिन्दू प्रसिद्ध मास बैशाख की महत्ता को देखते हुए विश्व शांति व जनकल्याण के लिए मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या, गणेश जी, हनुमान जी, भोलेनाथ, भैरवनाथ के साथ ही विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना व अनुष्ठान किया जाता है। इस वर्ष 12 वर्ष की पूर्णाहुति पश्चात अनुष्ठान का दूसरा क्रम के दृष्टिकोण से बर्फानी सेवाश्रम समिति के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, गुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, आलोक जोशी, सूरज जोशी, आलोक बिंदल, योगेन्द्र पांडे, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, दामोदर अग्रवाल, लीलाधर सिंह, बलविंदर सिंह भाटिया, मनीष परमार, संजय खंडेलवाल सहित आयोजन से जुड़े श्रद्धालुओं के बीच चर्चा व विचार विमर्श कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। जिसके तहत बैशाख शुक्ल पक्ष एकम 29 अप्रैल मंगलवार को वेदी स्थापना, श्री विद्या सिद्ध लक्ष्मी गणपति पूजन, मां पाताल भैरवी, पातालेश्वर महादेव ज्योर्तिलिंग अनुष्ठान पूजनादि, 30 अप्रैल बुधवार को मां काली महाविद्या अनुष्ठान, 1 मई गुरुवार को श्री तारा महाविद्या अनुष्ठान, 2 मई शुकरा को श्री षोड़षी महाविद्या अनुष्ठान, 3 मई को श्री भुनेश्वरी महाविद्या अनुष्ठान, 4 मई रविवार को श्री त्रिपुर भैरवी महाविद्या अनुष्ठान, 5 मई सोमवार को श्री छिन्नमस्ता महाविद्या अनुष्ठान, 6 मई मंगलवार को श्री धूमावति महाविद्या अनुष्ठान,7 मई बुधवार को श्री मां बग्लामुखी महाविद्या अनुष्ठान, 8 मई गुरुवार को श्री मातंगी महाविद्या अनुष्ठान, 9 मई शुक्रवार को श्री मां कमला महाविद्या अनुष्ठान, 10 मई शनिवार को द्वादश ज्योर्तिलिंग अनुष्ठान, 11 मई को श्री विद्या महात्रिपुर सुंदरी अनुष्ठान एवं 12 मई सोमवार को बैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कन्या, बटुक, सुभाषनी पूजन एवं वेदी विसर्जन किया जाएगा।