कूनो नेशनल पार्क से टेंशन वाली खबर,लापता हुआ एक मादा चीता….

भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (kuno National Park) के जंगल से एक मादा चीता लापता हो गई है। रेडियो कॉलर खराब होने से मादा चीता की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। वहीं कूनो प्रबंधन की ट्रैकिंग टीम मादा चीता निर्वा की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है, तो पेट्रोलिंग टीम पग मार्क और शिकार के अवशेष के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर रही है।

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के जंगल से एक मादा चीता निर्वा लापता हो गई है। उसके गले में लगे कॉलेज आईडी काम ना करने के कारण उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने निर्वा सीमा से बाहर जाते हुए देखा है। इसके साथ ही पार प्रबंधक प्रबंधन पद चिह्न और ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को खुले जंगल से चीतो को पकड़कर बाड़े से बंद किए जाने के क्रम में चीता प्रभाष को भी ट्रेंकुलाइज किया गया।

चीते के गले में इन्फेक्शन होने के बाद चीतों को ट्रेंकुलाइज किया गया है। गले में कॉलर आईडी लगाने की वजह से यह इंफेक्शन हुआ था। निर्वा को ट्रेंकुलाइज करने के लिए कूनो प्रबंधन लगातार ट्रेस करने में जुटी हैं।

error: Content is protected !!