Suicide Attack In Pakistan: 28 जून को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक भयानक आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को एक सैन्य काफिले में टक्कर मार दी। जिसके कारण 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 29 अन्य लोग घायल हो गए।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
ताजा जानकारी के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के एक संवेदनशील क्षेत्र में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा के करीब है। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सैन्य काफिले में टक्कर मार दी, जिससे भयानक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट की चपेट में न केवल सैनिक आए, बल्कि आसपास के दो घरों की छतें भी ढह गईं, जिसमें छह बच्चे घायल हो गए।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमले के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक किसी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन संदेह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और इसके सहयोगी संगठनों पर है, जो इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं।