दंतैल हाथी का आतंक, घर तोड़कर किया अनाज को सफाचट…

सरगुजा। हाथियों के समूह से बिछड़े दंतैल हाथी का उत्पात जारी है. मैनपाट के कंडराजा नदाइडाड में दंतैल ने घर को तोड़कर अंदर रखे हुए अनाज को सफाचट कर दिया.

हाथी की वजह से दहशतजदा लोग अपने घरों में रहने से डर रहे हैं. इसके साथ लगातार हाथियों के मूवमेंट से वन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं. हकीकत यह है कि सरगुजा जिले में वन विभाग हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

error: Content is protected !!