छिंदवाड़ा. आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) एक बार फिर दहल उठा है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 48 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए। रियासी (Reasi) और कठुआ के बाद डोडा (Doda) में भी आतंकी हमला हुआ है. जिसमें एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला था. यह खबर मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
दरअसल, कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में तड़के करीब तीन बजे छिपे एक आतंकवादी की गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं शहीद कबीर
शहीद कबीर दास उइके छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र के पुलपुलदोह के रहने वाले थे. शहीद कबीर दास उइके 2011 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे. हालांकि शहीद जवान के पार्थिव शरीर को छिंदवाड़ा कब लाया जाएगा, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
48 घंटे में 3 आतंकी हमले
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों में तीन आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना रविवार को जम्मू संभाग रियासी जिले में हुई थी, जहां आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया था. मंगलवार को कठुआ जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था, जिसमें एक ग्रामीण भी घायल हो गया था. क्रॉस फ़ायरिंग में एक आतंकी मारा गया है एवं दूसरे की तलाश जारी है.