पटियाला हाउस कोर्ट में आतंकी तहव्वुर राणा किया जाएगा पेश, विमान से उतरते ही NIA करेगी गिरफ्तार

मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) को स्पेशल विमान के जरिए अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. आज दोपहर वह दिल्ली (Delhi) पहुंचेगा. स्पेशल विमान से उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा उसे गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी से NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां NIA आरोपी की कस्टडी की मांग करेगी. एहतियात के तौर पर पटियाला हाउस कोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

तहव्वुर राणा कुछ घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा. इससे पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है. एनआईए मुख्यालय के आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षा को लेकर सख्ती कर दी गई है. जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि जेएलएन मेट्रो स्टेशन के पास ही एनआईए का हेडक्वार्टर स्थित है.

आतंकी तहव्वुर राणा को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वॉक्टर लाया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, बुलेट प्रूफ गाड़ी के साथ मार्क्समेन गाड़ी को भी स्टैंडबाय में रखा गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडोज इस गाड़ी के साथ भी स्टैंडबाय पर हैं. मार्कसमेन बेहद सुरक्षित गाड़ी होती है, जिसमें किसी तरह का हमला कारगर नही हो सकता. बड़े आतंकियों और गैंगस्टर्स को इसी गाड़ी से स्पेशल सेल कोर्ट और एजेंसी के दफ्तर लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल करती है.

NIA हेड क्वार्टर के सामने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. NIA ऑफिस के ठीक सामने जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 सुरक्षा कारणों से बंद किया गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट्स, खुफिया टीमें और विशेष कमांडो उड़ान की रियल-टाइम निगरानी कर रहे हैं.

पटियाला हॉउस कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

इसके अलावा पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि कोर्ट परिसर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके. सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आने-जाने वाले व्यक्तियों की जांच सख्ती से की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!