श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के पट्टन इलाके में बुधवार को एक बड़ा धमाके को टाल दिया गया. यहां सुरक्षा बलों को एक आईईडी (IED) मिली, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर वक्त रहते इसे नष्ट कर दिया गया.एक अधिकारी ने कहा कि सेना की 29 आरआर यूनिट और सीआरपीएफ द्वारा श्रीनगर-बारामूला नेश्नल हाईवे के किनारे एक संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई मिली, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने यह IED एक ठेले में लगाई थी. हालांकि सेना ने इसे डिटेक्ट कर लिया और फिर बम निरोधक दस्ते द्वारा IED को ठेले से हटाया गया और फिर सड़क से दूर नियंत्रित विस्फोट के जरिए इसे नष्ट कर दिया गया. अधिकारी ने साथ ही बताया कि इसके कुछ समय बाद सड़क पर यातायात सुचारू कर दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले मंगलवार को भी सुरक्षा बलों ने यहां बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी का पता लगाकर उसे नष्ट किया था. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया था कि सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का मंगलवार सुबह पता लगाया. इस आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिसने नियंत्रित विस्फोट के जरिये उसे नष्ट कर दिया.
बता दें कि आतंकवाद प्रभावित इलाकों से सुरक्षा बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ करती है.