पंजाब की इन चार जेलों में हमला कर जेलब्रेक की फिराक में आतंकी, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले महीने पंजाब (Punjab) के खुफिया विभाग (Intelligence Department) के ऑफिस पर हमले के बाद अब पंजाब की जेलों (Punjab Jails) में आतंकी हमले का डर सता रहा है. खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) को इस बाबत अलर्ट किया है. एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक उनकी 4 जेलों पर आतंकवादी हमले के जरिए जेलब्रेक कराने की कोशिश की जा सकती है. इसके पहले अप्रैल महीने में चंडीगढ़ (Chandigarh) के पास बुड़ैल जेल की चारदीवारी के पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में लगातार एक के बाद दूसरी साजिशें रच रही है. एक तरफ जहां वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान पंजाब सीमा पर लगातार हथियार और मादक पदार्थ भेज रही है तो वहीं दूसरी तरफ उसने एक और बड़ी साजिश रची है. सूत्रों ने बताया कि साजिश के तहत उसकी योजना पंजाब की चार बड़ी जेलों पर हमले कर जेलब्रेक कराने की है.

किन जेलों में आतंकी हमले का है अलर्ट
सूत्रों के मुताबिक जिन जेलों पर आतंकी हमले के तहत जेल ब्रेक कराने की साजिश रची जा रही है उनमें बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल और लुधियाना जेल शामिल है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी आकाओं को इस साजिश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पंजाब में बैठे ये आतंकवादी अपने चेलों के जरिए इस योजना को अंजाम देने में जुट गए हैं. पाकिस्तान में बैठे इन आतंकवादियों में रिंदा का नाम भी शामिल बताया गया है. बीते कुछ महीनों के दौरान इस आतंकवादी ने अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर पंजाब में अनेक बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.

अलर्ट पर हैं खुफिया एजेंसियां

सूत्रों ने बताया कि इसके पहले चंडीगढ़ के पास बुड़ैल जेल की चारदीवारी के पास बीते अप्रैल महीने में विस्फोटक बरामद हुआ था. यह विस्फोटक इतना ज्यादा था कि यदि इसमें विस्फोट हो जाता तो जेल की चारदीवारी का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से उड़ जाता. इस विस्फोटक के मिलने के बाद से ही खुफिया एजेंसियां इस मामले में अलर्ट हो गई थी.

अब खुफिया एजेंसियों (Intelligence Department) ने पंजाब (Punjab) को अलर्ट जारी कर दिया है कि वह अपनी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखे जिससे आतंकवादी अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो सके. ध्यान रहे कि पंजाब की जेलों (Punjab Jails) में कई कुख्यात आतंकवादी भी बंदी हैं.

error: Content is protected !!