सोमानी थाना पुलिस ने लगाया ठाकुरटोला में जनदर्शन

टोल प्लाजा ठाकुरटोला ही गाड़िया गुजरने] टैक्स बचने गांव से नहीं गुजरने पुलिस से माँगा सहयोग

राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ शासन निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गदर्शन तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाँव, डी श्रवण के आदेश पर अति पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मैश्राम, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवागन की उपस्थिति में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक- लोमेश सोनवानी उप०नि० विनोद जाटवर एवं थाना स्टॉफ के द्वारा आज 11 दिसंबर को ग्राम ठाकुरटोला मे जनदर्शन कार्यक्रमआयोजित किया गया। न्याय सब्बो बर सब्बो डाहर की वृहद संकल्पना पर आम जनता के बीच जाकर जनता की समस्या से वाकिफ हुए एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम ने अपने उद्बोधन में आम जनता को ऑनलाईन उगी, महिला सबंधी अपराच, फेशबुक, व्हाट्सप्प के माध्यम से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किये गये किसी वर्ग एवं जाति विशेष के विरुद्ध अपत्तिजनक पोष्ट अश्लीलता से संबंधित मैसेज, फोटो के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा कर आम जनता को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन करते समय यातायात के नियमों का पालन करने तथा हेलमेट पहनकर वाहन चालन करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी जहां किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर आम जनता के द्वारा वस्तुस्थिति की विस्तृत जानकारी ना होते हुए किसी व्यक्ति विशेष उकसाने पर चक्का जाम किया जाता है जो आम जनता के हित में नहीं है, के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। सीएसपी श्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कोविड 19 तथा अगामी ओमीक्रॉन वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा मास्कसनेटाईजर सोशल डिस्टेसिंग के उपयोग करने के बारे में बताया। थाना प्रभारी सोमनी लोकेश सोनवानी द्वारा किसान बंधुओं को ऑनलाइन ठगी से बचाव तथा साईबर सेल की उपयोगिता के साथ ही ऑनलाईन ठगी होने की स्थिति पर 155-260 टोल फ्री नंबर को उपयोगिता तथा आवश्यक सेवा डायल 112 की उपयोगिता पर आवश्यक जानकारी प्रदान की। थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस अधिकारियों के शासकीय नंबर भी गांव वालों को प्रदाय किये । आम जनता ने जनदर्शन में जहा टोल टैक्स सम्बन्धी खास शिकायत आयी वही छोटी-छोटी मांगो जैसे स्ट्रीट लाईट गति अवरोध खेल मैदान वृद्धा पेंशन तथा नल-जल योजना के तहत मिलने वाली कनेक्शन के विषय में आवेदन लिखकर अपनी जरूरतों की मांग किये जिसमें से अधिकांश समस्या का निराकरण जनदर्शन में ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाकर पूर्ण कर लिया गया। जनदर्शन कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम ठाकुरटोला सरपंच, उपसरपंच पंच रोजगार सहायक पटवारी समाज प्रमुख ग्राम विकास समिति तथा आसपास के पंचायत के आम जनता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!