Rajnath Singh In Bhuj Air Base: ऑपरेशन सिंदूर के बाद महज चार दिनों तक चले भारत-तनाव तनाव के बाद सीजफायर का ऐलान कर दिया गया। इन चार दिनों में ही भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। भारत की सेना के पराक्रम को पूरा देश जश्न के रूप में मना रहा है। इस बीच सेना के जवानों से मिलने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज एयरबेस पहुंचे। जहां उन्होंने पाकिस्तान को धूल चटाने वालों सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई किया। भुज एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “आप सभी के बीच में आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। यह भुज 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी रहा है। आज एक बार फिर यह भुज पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का साक्षी बना है।”
“सेना के लिए 23 मिनट काफी”
राजनाथ सिंह ने कहा, “आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कुछ भी किया, उससे सभी भारतीयों को गर्व हुआ है – चाहे वे भारत में हों या विदेश में। पाकिस्तान में पोषित आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायु सेना के लिए सिर्फ 23 मिनट ही पर्याप्त थे।” इसके आगे उन्होंने कहा, “कल ही मैंने श्रीनगर में हमारे बहादुर सैन्यकर्मियों से मुलाकात की थी। आज मैं यहां वायु सेना के जवानों से मिल रहा हूं। कल मैं उत्तरी क्षेत्र में हमारे जवानों से मिला था और आज मैं देश के पश्चिमी भाग में वायु सेना के जवानों और अन्य सुरक्षाकर्मियों से मिल रहा हूं। दोनों मोर्चों पर उच्च जोश और ऊर्जा देखकर मैं उत्साह महसूस कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे।”
“ब्रम्होस की शक्ति को PAK ने जाना”
चार दिनों तक चले भारत-पाक तनाव के दौरान वायु सेना की शक्ति को दुनिया ने देखा। साथ ही भारत में निर्मित हथियारों की सफलता और सटिकता को भी विश्व ने देखा। राजनाथ सिंह ने कहा, “यहां तक कि पाकिस्तान भी ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को स्वीकार कर चुका है। हमारे देश में एक पुरानी कहावत है, “दिन में तारे देखना।” भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को ‘रात के अँधेरे में दिन का उजाला’ दिखा दिया।” राजनाथ सिंह पाक को चेतावनी देते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर था। जब सही समय आएगा, हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे।”