राजनांदगांव। प्रार्थी सुमित राठौर निवासी सहदेव नगर ने थाना बसंतपुर में 9 जुलाई 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 09.07.2020 को रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा आर्या जी का मकान का ताला तोड़कर अंदर घुंसकर घर में रखे सामान को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 221/2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले के एक आरोपी रवि मिश्रा पिता उत्तम मिश्रा उम्र 33 साल निवासी रामनगर थाना कोतवाली को हिरासत में लेकर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जिसने अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने साथी शद्दाम शरीफ निवासी रामनगर के साथ जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी रवि मिश्रा द्वारा चोरी गई मशरूका को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर 10 जुलाई 2020 को गिरप्तार किया गया था व एक आरोपी फरार थे, जिनकी पतासाजी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस द्वारा आरोपी की सतत् पतासाजी की जा रही थी, कि बीते कल 15 जनवरी को एक फरार आरोपी शद्दाम शरीफ पिता गफ्फार शरीफ उम्र 25 साल निवासी राम नगर वार्ड नंबर 30 थाना कोतवाली राजनांदगांव को इसके सकुनत पर पता किया जो सकुनत पर मिला जिसे हिरासत में थाना लाकर समक्ष गवाहान पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपी द्वारा अपने साथी रवि मिश्रा के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश की गई। फरार आरोपी की पतासाजी व गिरप्तारी में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 शंभूनाथ द्विवेदी एवं प्र0आर0 बसंत राव का योगदान रहा।