शराब पीने पैसे की मांग करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार….

राजनांदगांव। शराब पीने के लिए पैसा की मांग और नहीं मिलने पर मारपीट करने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने तीसरे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल बीते 13 जुलाई को कमला कॉलेज चौक में गुपचुप ठेला लगाता है वापस घर लौटने के दौरान रात्रि 10:00 बजे  बंगाली चाल के पास पहुॅचा तभी अर्जुन धनकर, नेतराम यादव एवं ईश्वर यादव तीनो इसे शराब पीने के लिए पैसो की मांग किया प्रार्थी द्वारा पैसा देने से इंकार करने पर तीनों प्रार्थी को अश्लील गाली कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 307/25 धारा 296,351(2)119(1)3(5) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी की समरर्गी से पता तलाश की जा रही थी कि मुखबीर सूचना के आधार आरोपी ईश्वर यादव उर्फ बोंगों पिता झाडू राम यादव उर्फ पुरू यादव उम्र 24 साल निवासी कौरिनभांठा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

error: Content is protected !!