सहदेव नगर में हुई चोरी का आरोपी लाखों के माल के साथ गिरफ्तार

बसंतपुर थाना पुलिस की सफलता

राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर थानांतर्गत सहदेव नगर बस्ती में सूने मकान से हुई चोरी की बड़ी घटना का आरोपी पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से 8 तोला सोना, आधा किलो से ज्यादा चांदी और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी हो गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अजीत दुबे पिता स्व. ओमप्रकाश दुबे उम्र 32 साल निवासी सहदेव नगर थाना बसंतपुर का 5 मार्च को घर में ताला लगाकर अपने दोस्तों के साथ हैदराबाद घूमने गया था। 10 मार्च को प्रार्थी हैदराबाद से वापस अपने घर आया तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर द्वारा 1 नग रूद्राक्ष माला, 1 नग गोप चैन, 1 नग मोटी चैन, 1 नग ब्रेसलेट, 1 जोडी कान की बाली, 7 नग अंगूठी (3 बडो की एवं 4 बच्चो की) 1 नग मांग टीका, 1 जोडी टॉप्स, 1 नग टॉप्स, 2 नग नाक की फुल्ली, 1 नग नथनी जुमला वजनी करीबन 18 तोला सोना, चांदी के जेवरात 6 नग चांदी का पायल, 15 नग बिछिया, 3 नग चाबी गुच्छा, 10 नग चांदी का सिक्का, 1 हाफ करधन जुमला वजनी करीबन 700 ग्राम को पुश्तैनी जेवरात होना बताया एवं नकदी रकम 03 लाख रूपये को चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।


विवेचना के दौरान घटना स्थल से अज्ञात आरोपियों के फिंगर प्रिन्ट लिये गए। घटना स्थल के आसपास एवं राजनांदगांव से जिला बालाघाट म0प्र0 तक तीसरी ऑख को खंगाला गया साथ ही सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी नौशाद खान को डोंगरगढ में पकडा गया एवं कडाई से पूछताछ करने पर अपने सह आरोपी अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज के साथ मिलकर अपराध स्वीकार करना एवं चोरी किये गये माल मशरूका को अपने एवं अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज के बीच आधा-आध बंटवारा करना, बताया एवं बताये अनुसार आरोपी नौशाद खान द्वारा अपने मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी-50 एमजी- 3267 के डिक्की से बंटवारा में आये चोरी का रकम 47,000/- रूपये एवं सोने के जेवरात 01 नग सोने की चौन, 01 जोड़ी सोने की बाली, 1-1 सोने का मांग का टीका, 1 नग सोनी का लॉकेट, 3 नग सोनी की अंगूठी, 1 नग सोने का टॉप्स, 1 सोने का चौंन कुल वजन लगभग साढे 8 तोला एवं चांदी के जेवरात 3 जोडी चांदी का पायल, 1 नग चांदी का पायल, 3 नग चांदी का चाबी गुच्छा, 5 नग चांदी का कडा, 1 नग चांदी का करधन एवं 2 नग चांदी का सिक्का कुल वजनी लगभग आधा किलो बरामद किया गया। आरोपी से और भी जेवरात बरामद होने की संभावना है, जिसके लिये आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। दूसरा अन्य आरोपी अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज थाना कोतवाली के ममता नगर नकबजनी के प्रकरण में जेल में निरूद्व है। जिसको न्यायालयीन प्रक्रिया के पश्चात पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ किया जाना शेष है।

error: Content is protected !!