राजनादगांव. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री , व संवेदनशील मामलो के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ,इसी दौरान बीते 5 नवबंर को 24 को प्रार्थिया थाना हाजिर आकर एक लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, करीबन 01 साल पुर्व रिश्तेदारों के शादी कार्यक्रम के दौरान हुये जान पहचान का फायदा उठाते हुये , बातचीत के दौरान आरोपी के द्वारा पीड़िता को अवैध संबंध बनाने की बात करता था , विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था , इसी दौरान पीड़िता को नहाने जाते अकेली देखकर आरोपी बुरी नियत से “ तुम मुझसे बात नही करोगी तो मैं तुम्हारे बेज्जती कर दूंगा एवं तेरे पति एवं दोनो बच्चों को जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया एवं पत्थर उठाकर मारने का प्रयास किया जिससे पीड़िता डर कर वहां से भाग गया , आरोपी पीड़िता के घर मे रखे मोबाईल करे चोरी कर ले गया एवं उसी फोन से पीड़िता के पड़ोसी को फोन कर तोड़-फोड़ एवं चोरी के घटना के संबंध मे बताया , कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है । विवेचना के दौरान आरोपी लिखनलाल यादव पिता पूछाराम यादव , उम्र- 24 साल, पता- वार्ड नं0 14 जामसरारकला ,थाना डोंगरगांव, राजनांदगांव का पता तलाश , पुछताछ कर , जुर्म स्वीकार करने से गिर0 की पुर्व सूचना देकर ,विधिवत गिर0 किया गया ,आज गिर0 की सुचना परिजन को दी गई , आरोपी का जुर्म अजमानतीय होने से मान0 न्यायायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव पुलिस स्टॉफ का सराहनीय भुमिका रही है