दशहरा की रात कोटवारिन को उतारा मौत के घाट वाले आरोपी गिरफ्तार, गहने और पैसों के लिए की थी हत्या

बालोद। देवरी थाना अंतर्गत ग्राम रानीतराई में कोटवारिन की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में गांव के ही दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, दशहरा की रात को घर में कोटवारिन देवबती महार (65 साल) के अकेली रहने का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने चोरी की नीयत से दरवाजा खटखटाया. कोतवालीन के दरवाजा खोलते ही उसे धक्का देते हुए पीछे से जाकर गला और मुंह को दबाकर हत्या कर दी.

आरोपियों ने मृतका के पहने हुए गहनों को उतारने के बाद हाथ में पहनी चांदी की ऐठी को निकालने में नाकाम होने पर हंसिया से उसकी कलाई को काटकर आभूषण निकाल लिया. इसके साथ घर में रखे लगभग 24 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गया. दो दिन तक जब कोतवालीन गांव में नजर नहीं आई, तो पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो घर से बदबू आ रही थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन करने के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की. इनमें से दो आरोपियों ने अपना अपराध कबूल लिया. आरोपियों के पास से मृतका के गहने और नगद बरामद किया गया है. मामले में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!