राजनांदगांव। सूने मकान से नगदी सहित लाखों रुपये का जेवरात चोरी के मामले में अन्तर्राज्यीय चोेर एवं चोरी के जेवर खपाने वाले सोनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल प्रार्थी मामला चिखली पुलिस चौकी का है। प्रार्थी ने सूने मकान से चोरी का मामला दर्ज करवाया कि बीते 13 मार्च को सुबह 06ः50 बजे घर में ताला लगाकर सपरिवार अपने पैतृक ग्राम सिरपुर होली मनाने गया था। 15 मार्च को सुबह घर आया तो देखा कोई अज्ञात ताला तोड़कर घर में घुसकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित किया गया। घटना स्थल का डाग स्कॉट व फींगर प्रिंट एक्सपर्ट से सर्च कराया गया। क्षेत्र में चोरी की घटना पर पतासाजी दौरान तकनीकी सहयोग लेते हुए 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों को खंघाला गया जिसमें अज्ञात चोर का लगातार सीसीटीव्ही के माध्यम से पीछा करते हुए के हुलिया के मुताबिक आरोपी को उसके जीवन कालोनी के एपार्टमेंट में जहां वह किराये के मकान में रहता था घेराबंदी की गई, पुलिस को देख कर आरोपी अपने छत पर चढ़ कर छुप गया था काफी मसक्कत एवं तलाश के बाद आरोपी राजू माईकल पिता माइकल एलेक्स को सायबर सेल एवं पुलिस चौकी चिखली की टीम द्वारा पकड़ गया। आरोपी राजू माईकल पिता माइकल एलेक्स, उम्र 48 साल, साकिन ग्राम कोल्लम कन्नल नाल्लुर थाना कोल्लम जिला कोल्लम केरल हाल जीवन कालोनी बसंतपुर का रहने वाला है जो पुछताछ करने पर पहले घटना के संबंध में गोलमोल जवाब दिया फिर हिकमत अमली से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुछताछ किये तब आरोपी द्वारा लॉकडाउन मे चोरी करने का तरिका युट्युब से सिख कर वर्ष 2022 से लगातार सुने मकानों में चोरी करना स्वीकार कर चोरी किये सोने चांदी का जेवरो को ब्राम्हणपारा मे रहने वाले संतोष उर्फ बाबू सोनी के पास 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मे बेचता था।
आरोपी राजू माईकल ने बताया कि 14 मार्च को चिखली दीनदयाल नगर स्थित मकान से किये गये सोने चांदी के जेवर को संतोष उर्फ बाबू सोनी ने उसे बिक्री रकम 2,00,000/- (दो लाख रूपये) दिया था जिससे वो 03 स्मार्ट फौन, लैपटाप, टीव्ही व घरेलू सामान लेने मे खर्च किया है तथा चांदी का दो पायल, करधन, चांदी का सिक्का 03 नग आलमारी मे रखा है एवं वर्ष 2022 से कुल चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरो का बचत बिक्री रकम में से कुल 1,50,000/- रूपये एवं चोरी मे प्रयुक्त औजार प्लास, पाना, पेचकश, गैस सिलेण्डर, फायरगन, कटर, सब्बल, हथौड़ी को उसके बताये अनुसार चिखली पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी के कब्जे से सोना का जेवरात व सोने का डल्ला 156 ग्राम कीमती 10,50,000/- रूपये एवं 01 किलो चांदी का अलग अलग तुकड़ा डल्ला एवं चांदी का जेवरात कीमती 1,80,000/- रूपये तथा नगदी रकम 1,50,000/- रूपये, साथ ही इलेक्ट्रानिक सामान- टी.व्ही., लेपटॉप, बूफर, मोबाईल फोन 03 नग व स्कूटी जुमला कीमती 2,00,000/- रूपये जुमला 14,00,000/- (चौदह लाख रूपये) को पेश करने पर जप्त कर पुलिस चौकी चिखली में शुन्य में अपराध पंजीबद्ध कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया।
