ठगों को सिम कार्ड सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार….

पांच साल से वह एयरटेल कंपनी में काम कर रहा था। हर माह लगभग 200 सिम कार्ड दिल्ली एक व्यक्ति को सप्लाई कर रहा था।

जिसका उपयोग शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देने वाले उपयोग करते थे। आरोपित विक्की देवांगन निवासी दुर्ग को गिरफ्तार किया गया। वहीं शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 44 लाख की ठगी के मामले में 13 लाख रुपये बैंक खाते में होल्ड करवाए गए हैं। वहीं उसके पास से दो फोन जब्त किए गए हैं। यह साइबर रेंज थाना रायपुर की दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

प्रार्थी संजय वर्मा निवासी गोल्डन टावर अमलीडीह ने थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 44 लाख की ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना के लिए रेंज साइबर थाना रायपुर को भेजा गया था।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार विवेचना क्रम में रेंज साइबर थाना द्वारा ठगी की राशि 13 लाख को विभिन्न बैंक अकाउंट में होल्ड कराया गया। इसके बाद तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। आरोपितों द्वारा जिस नंबर से प्रार्थी को व्हाट्सएप कॉल कर झांसा में लिया गया था, उक्त नंबर का धारक परमेश्वर निवासी कुथरेल दुर्ग से पूछताछ की गई। नंबर धारक द्वारा उक्त नंबर को चालू नहीं करना बताया।

पुलिस ने आगे की जांच की और एयरटेल कंपनी का एजेंट विक्की देवांगन के बारे में जानकारी जुटाई। फरवरी को परमेश्वर के अन्य मोबाइल नंबर को पोर्ट करते समय फिंगर का दो बार स्कैन करवा कर एकस्ट्रा सिम एक्टिव कर लिया था। बाद में उस सिम को अधिक राशि लेकर बेच दिया था। आरोपित विक्की देवांगन को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

error: Content is protected !!