कब्जे से पुलिस ने किया धारदार चाकू जप्त
राजनांदगांव। युवती को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी को बसंतपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 12 जून को रात्रि 09ः00 अपने स्कूटी से समान लेने के लिए गयी थी, तभी कमला कॉलेज चौक स्टेट बैंक ए0टी0,म0 के पास आरोपी रविकात सोनी हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले को चाकू दिखाकर चमका रहा था तथा इसे भी रोकने का प्रयास किन्तु यह वहॉ से अपनी स्कूटी को छोडकर किसी अन्य व्यक्ति के घर में शरण लिया जहॉ पर आरोपी रविकात सोनी आकर इसके जान से मारने की धमकी दिया। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया , आरोपी रविकांत सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 185/17 धारा 294,323,506 भादवि0 25 आर्म्स एक्ट, 399/19 धारा 294,323,506,34 भादवि0, 396/21 धारा 294,323,506-बी,327,307,324 भादवि0 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 378/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्व है।



