मंडी में नया धान की आवक बढ़ी, सोसायटियों में देरी

राजनांदगांव। राज्य शासन द्वारा नया धान की खरीदी समर्थन दर पर सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कब शुरू होगी यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन बता दें कि नया धान मंडी में बिकने के लिये पहुंच रहे हैं जहां किसानों को सोसायटी के समर्थन दर से कम ही मिल रहा है। मंडी से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 4-5 अक्टूबर से नया धान आना शुरू हुआ है। 70-75 कट्टा से बढ़ते-बढ़ते अब हजारों कट्टा नया धान आने लगा है। आज 6 हजार कट्टा नया धान आया और पुराना धान 1300 कट्टा ही आया। कल पहुंचे 9500 कट्टा कुल धान में 5500 कट्टा नया ही था। प्रति कट्टा 40 किलोग्राम भर्ती होती है। बता दें कि किसानों को दीवाली खर्चे के लिये नकद नारायण की बहुत जरूरत है तो अर्ली वेरायटी की धान काट-मीसकर मंडी में बेचकर इसकी पूर्ति कर रहे हैं।

 

error: Content is protected !!