रेल संकट पर माहौल गरमाया: अमित जोगी ने कहा, सभी सांसदों-विधायकों को लेकर दिल्ली चलें मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ में रेलगाड़ियों का संचालन बंद होने से उपजे संकट पर माहौल गर्म होता जा रहा है। भाजपा के अलावा दूसरे राजनीतिक दलों ने इस बंदी का विरोध शुरू किया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी सांसदों-विधायकों को लेकर दिल्ली चलें। अगर समाधान नहीं हुआ तो छत्तीसगढ़ से कोयले की आपूर्ति रोक दें। इधर कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने सभी सांसदों को इस मुद्दे पर पत्र लिखा है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गुरुवार को दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रेन बंद होने पर लोगों में फैल रही नाराजगी की जानकारी दी। जोगी ने रेल महाप्रबंधक को रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें छत्तीसगढ़ की सभी बंद रेलगाड़ियों को चालू करने की मांग की गई है। बाद में अमित जोगी ने कहा, देश को कोयला दे छत्तीसगढ़, बिजली दे छत्तीसगढ़ और बदले में छत्तीसगढ़वासियों का ही जीवन काला हो रहा है। यह सरासर अन्याय और शोषण है। रेल रद्द होने से छत्तीसगढ़ की पूरी आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था चौपट हो गयी है। इस मामले में केंद्र और राज्य सरकारें दोनों फेल हैं। इसका खामियाजा छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ लोग भुगत रहे हैं। अमित जोगी ने कहा, मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेजल जी से निवेदन करता हूं कि वो सर्वदलीय बैठक तत्काल बुलाएं। सभी विद्यायकों और सांसदों को लेकर दिल्ली कूच करें। अगर फिर भी समाधान नही निकला तो छत्तीसगढ़ से कोयले की आपूर्ति रोक दें। केंद्र सरकार की ध्यान आकर्षित करने का यही एक आखरी रास्ता बचा है।

कांग्रेस विधायक का भाजपा सांसदों से आग्रह-प्रधानमंत्री से बात करें

इधर संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा से लोक सभा के 9 और राज्यसभा की एक सांसद को पत्र भेजा है। विकास ने बताया कि उन्होंने सुनील सोनी, विजय बघेल, चुन्नी लाल साहू, गुहाराम अजगले, अरुण साव, मोहन मण्डावी, गोमती साय, श्रीम सिंह और सरोज पाण्डेय को पत्र भेजा है। उनसे यह मांग की गई है कि वे लोग संसद में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं, अतः प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से चर्चा कर बन्द ट्रेनों को फिर से शुरू करवाएं।

एक दिन पहले रेलवे जीएम को पत्र भेजा था

विकास उपाध्याय ने बुधवार को ही रायपुर स्टेशन डाइरेक्टर के जरिए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को एक पत्र भेजा था। इसमें सभी बंद रेलगाड़ियों को फिर से शुरू करने की मांग उठाई गई थी। ट्रेन बंद होने से होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस विधायक ने लोगों में फैल रहे आक्रोश की भी जानकारी अधिकारियों को दी थी।

error: Content is protected !!