शहर में बन रहा गणतंत्र दिवस को लेकर माहौल

राजनांदगांव। संस्कारधानी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परंपरागत ढंग से, लेकिन कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाये जाने की तैयारियां चल रहीं हैं। बाजार में तिरंगे झंडे, बिल्ले सहित स्वातंत्र्य वीरों के चित्र आदि बिकने लगे हैं। कागज के छोटे-छोटे झंडों की बिक्री अच्छी खासी होने लगी है।
यहां जयस्तंभ चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग दुकान के संचालक एल के पांडे ने बताया कि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक राष्ट्रध्वज की अच्छी बिक्री हो जाती है। उन्होंने बताया कि ध्वज संहिता के अनुसार बनाये गये खादी के राष्ट्र ध्वज चार साइज में से तीन साइज के तिरंगे झंडे उपलब्ध हैं। बताया गया कि 2 बाई 3 फीट का झंडा 900 रू. में, तीन गुना साढ़े चार फीट का 1600 रू. में और 4 बाई 6 फीट का झंडा 2000 रू. में बेच रहे हैं।
गांधी चौक में झंडा-बिल्ला बेच रहे कोमल सिंह ठाकुर ने बताया कि कागज के छोटे झंडे 5 रू. में, तिरंगे बिल्ले 5 व 10 रू. में, कार के बोनट में लगने वाला झंडा 25-30 रू. व कार के अंदर ड्रायवर सीट के पास लगने वाला झंडा 30-35 रू. नग बेच रहे हैं।

error: Content is protected !!