शहर में चारों तरफ तेजी से फलफूल रहा सट्टे का कारोबार

 

बड़े खाईवाल हुए मालामाल खेलने वाले हो रहे कंगाल
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। संस्कारधानी में सट्टा का अवैध -अनैतिक कारोबार चारों ओर बडी तेजी से फलफूल रहा है। इस सामाजिक बुराई को प्रभावी ढंग से रोक पाने में पुलिस भी असफल साबित होते दिखाई देती है। आलम यह बताया जा रहा है कि यहां गिनती के बड़े खाईवाल रोज लाखों कमाकर कई पीढ़ियांे तक लिये धन इकट्ठा कर लिये हैं। इसके विपरीत सट्टा खेलने वाले एक का नब्बे पाने के लालच में फंसकर कंगाली के कगार पर आ गये हैं। हालांकि वे अपनी पीडा़ को लोभवश दबाये रखते हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि सट्टा के जाल में रोज नये नये लोग फंसते जा रहे हैं। दरअसल इस अपराध को प्रभावी ढंग से तभी रोका जा सकेगा जब शहर के विभिन्न क्षेत्र के बड़े खाईवालों पर सख्ती से कार्यवाही हा,े लेकिन ऐसा हो कहां रहा है। बस छोटे छोटे सटोरियों को ही पकड़कर पुलिस अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। बड़े खाईवालों को पकड़ने में जाने क्यों इनके हाथ कांपती रही है।
बता दें कि राजनैतिक इच्छा शक्ति की भी कमी से सट्टा जैसे सामाजिक अपराध पर काबू नहीं पाया जा सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में जरूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा बंद कराने गृह विभाग को निर्देशित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह भी राजनांदगांव में सट्टा के बढ़ते अपराध को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके है। इसके बाद यदि पुलिस बड़े सट्टा खाईवालों को पकड़ने की हिम्मत दिखा पाये तो बात कुछ और होगी।

error: Content is protected !!