राजनांदगांव । शहर में होम्योपैथिक ग्रुप के तत्वावधान में विगत दिनों एक डॉक्टर मीटिंग रखी गई थी जिसमें की पूरे जिले के होम्योपैथिक चिकित्सक गण उपस्थित थे। एवं दवा विक्रेतागण भी उपस्थित थे। की इस मीटिंग में की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इस बार 10 अप्रैल को सैमुअल हनी मैन जी का। जन्मदिन बड़े ही है हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। यह उत्सव है। 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे डॉक्टर प्राची साहू के अनुपम नगर क्लिनिक में यह उत्सव मनाया जाएगा जिसमें की सभी चिकित्सक गण उपस्थित रहेंगे इस उत्सव में होम्योपैथिक की दवाओं के बारे में के जानकारी दी जाएगी। एवं हेनी मेन साहब के जीवन में प्रकाश डाला जाएगा और दिनांक तेरह अप्रैल को ये के एक भव्य पार्टी का आयोजन किया जाएगा जिसमें चिकित्सक गण। सपरिवार उपस्थित रहेंगे। इस मीटिंग में डॉक्टर डॉक्टर उत्तम चावड़ा डॉक्टर डॉक्टर आलोक कुलकर्णी डॉक्टर अमित जायसवाल डा सौरभ श्रीवास्तव डॉ पॉल डॉ॰ पीलेश्वर साहू। डॉ अतुल गुप्ता डा शारदा गुप्ता डोंगरगांव डॉ॰ श्रीवास्तव तुमड़ी बोर्ड डा एमडी शर्मा है डॉ॰ प्राची साहू डॉ दिनेश सोनी डॉक्टर मिहिर साहू एवं एजाज अहमद उपस्थित थे। यह जानकारी सिटी होम्योपैथी के संचालक ऐजाज़ अहमद जी ने दी।