लालबाग पुलिस की गिरफ्त में आया सटोरिया

  •  01 लाख, 70 हजार रूपये के सट्टा पट्टी एवं मोबाईल सहित नगदी रकम 2040 रूपये को किया गया जप्त
  •  पंजाब किंग्स विरूद्ध चेन्नई सुपर किग्स के प्च्स् मैच में मोबाई के माध्यम से से संचालित कर रहा था सट्टा का खेल
  •  मूखबीर की सूचना पर, लालबाग पुलिस द्वारा किया गया कार्यवाही

03/04/2022 को दौरान नवरात्रि पेट्रोलिंग ड्युटी के थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत को जरिये मोबाईल सूचना मिला कि अटल आवास पेण्ड्री निवासी बबलू उर्फ करीम मुगल प्च्स् सट्टा खेला रहा है कि सूचना तस्दीकी पर पेट्रोलिंग पार्टी के प्र0आर0 183 महेन्द्र बंसोड़ व चालक आर0 583 राजेश श्रीवास्तव को सूचना तस्दीकी हेतु रवाना किया गया, जो गवाहन सोमू लहरे पिता स्व0 हरीचन्द्र लहरे उम्र 22 वर्ष रंजीत ठाकुर पिता भागवत ठाकुर उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी पेण्ड्री वार्ड नं0 20 को प्राप्त सूचना से अवगत कराकर 100-100 रूपये के दो नोट जिनका सिरियल नं0 6म्फ453963 एवं 6डळ520078 है, को स्वयं के हस्ताक्षर से चिन्हाकित कर आरोपी करीम मुगल के पास सट्टा लगाने के लिये भेजा गया, प्राप्त सूचना पुख्ता होने पर सम्पूर्ण प्रकरण से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा को अवगत कराया जाकर, मार्गदर्शन प्राप्त किया गया तथा श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय के दिशानिर्देशानुसार थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व में कुछ समय उपरांत हमराह स्टॉफ के अटल आवास पेण्ड्री ब्लॉक न0 19 जाकर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर एक व्यक्ति मोबाईल से सट्टा खेलाते मिला जो पुलिस को देखकर अपने मोबाईल को पटककर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया व पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम बबलू उर्फ करीम मुगल पिता इजराईल मुगल उम्र 25 वर्ष निवासी अटल आवास पेण्ड्री ब्लाक नं0 19 राजनांदगांव का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से नगदी रकम 2040/- रूपये, एक नग क्षतिग्रस्त मोबाईल, एक डाट पेन जुमला कीमती 2640/- रूपये को समक्ष गवाहन विधिवत अरोपी के कब्जे से जप्त कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 193/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम किया गया

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, सउनि राजू मेश्राम, प्र0आर0 183 महेन्द्र बंसोड़, आर0 583 राजेश श्रीवास्तव, आर0 1174 सुनील उपाध्याय, आर0 979 भोला राम यादव, वाहन चालक भवानी प्रसाद वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!