संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा, जानें क्या रहेगा विशेष

नई दिल्ली:संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट करके बजट सत्र की तारीख का ऐलान किया है. इस बार बजट सेशन 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. संसद के पटल पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023) 1 फरवरी को पेश करेंगी. इस साल का बजट इसके लिए खास है, क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि संसद का बजट सत्र 31 जुलाई 2023 से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर विस्तार से चर्चाएं होंगी. 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा.

error: Content is protected !!