राजनांदगांव। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण जी ने संसद में प्रस्तुत किए गए बजट को युवा उद्यमियों सहित महिलाओं और नौकरी पेशा तथा मीडिल क्लास लोगों को बंपर सौगात देने वाला बजट बताते हुए जिला भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि ने कहा कि यह बजट विकसित भारत को एक और नई दिशा देने वाला बजट है। इसमें कृषि के क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जाने तथा किसानों के क्रेडिटऔउ कार्ड की लिमिट बढ़ा कर 3 लाख से 5 लाख कर दिए जाने से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को आसान लोन मिलेगा वहीं मध्यम वर्गीय व नौकरी पेशा लोगों की 12 लाख की कमाई पर टेक्स नहीं देने की सौगात देकर इन वर्गों को विश्वसनीय राहत दी है। इसीतरह मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाईं जाने व हास्पीटल के क्षेत्र मे रोजगार के अवसरे पैदा करने सहित नवाचार के लिए 20 हजार करोड़ की सुविधा करना , जल जीवन मिशन को घर- घर तक पहुंचाने का उद्देश्य हर वर्ग को लोगों को राहत प्रदान करने वाला बजट है। इसके अलावा राज्यों को जीडीपी में 0; 5 प्रतिशत अतिरिक्त उधारी की अनुमति प्रदान कर देश के राज्यों के प्रगति उन्नति पर भी ध्यान दिया गया है। जो कुल मिलाकर देखा जाए तो यह बजट संतुलित व सभी वर्गों के लिए सौगात देने वाला बजट है।