अंदर से जलते हुए पेड़ ने लोगों को चौंकाया, जानें आखिर क्या है इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई

The Burning Tree: पेड़ को जलता हुआ कई लोगों ने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी पेड़ को अंदर से जलते हुए देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पेड़ के अंदर भीषण आग से धधक निकल रही है और लोग हैरान हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है. इस हफ्ते के तेज तूफानों से बिजली ने संयुक्त राज्य अमेरिका के ओहियो में एक बड़े पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे पेड़ अंदर आग की लपटें धधक उठी. द रिजविले टाउनशिप वालंटियर फायरफाइटर डिपार्टमेंट ने बुधवार को फेसबुक पर जलते हुए पेड़ की तस्वीरें साझा कीं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जब दमकल विभाग के दमकलकर्मी धधकते पेड़ को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, तो उनके सामने जो मुश्किलें आईं उसे देखकर वे हैरान रह गए.

अचानक पेड़ के भीतर से निकलने लगी आग

दमकल विभाग ने पोस्ट में लिखा, ‘सुबह तड़के, हमें एक पेड़ में आग लगने की सूचना मिली. इस पेड़ को खोजने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो हम हैरान रह गए. जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं. बिजली की वजह से पेड़ के अंदर आग लग गई और वह धधक उठी. हमें इसे कंट्रोल करने में बेहद ही समय लगा.’ पोस्ट में आगे कहा गया, ‘सुबह जल्द आने और इस पेड़ को काटने में मदद करने के लिए मोयर्स ट्री सर्विस का बहुत-बहुत धन्यवाद, ताकि हम आग को पूरी तरह से बुझा सकें.’

आखिर पेड़ में कैसे आग लगी?

तस्वीर देखकर लोगों के होश उड़ गए. उन्होंने पहले तो कई तरह के अनुमान लगाए कि आखिर पेड़ में कैसे आग लगी होगी. एक यूजर ने लिखा, ‘उस खूबसूरत पेड़ को खोना निराशाजनक बात है.’ कुछ लोगों ने मजाक में लिखा, ‘यह नरक के लिए उल्टा गेट खुला है.’ ऐसा उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘स्ट्रेंजर्स थिंग’ से जोड़कर कहा. फेसबुक पोस्ट को सैकड़ों लोगों ने लाइक किया.

अमेरिका के कई शहरों में गिर चुकी है बिजली

हाल ही में, संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न शहरों से बिजली गिरने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर साझा किए गए थे. वायरलहॉग द्वारा YouTube पर साझा किए गए इन वीडियो में से एक में बिजली के बड़े-बड़े बोल्ट दिखाई दिए, जिनमें से एक पेड़ से टकराकर जल गया. डरावना मंजर देखते हुए लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए.

error: Content is protected !!