रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – देश में सबसे सस्ता सिलेंडर #छत्तीसगढ़ में मिलेगा. आज सिलेंडर की कीमत 974 रुपए है, 500 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी. तो
सिलेंडर सिर्फ़ 474 रुपए में मिलेगा.
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच एक नवंबर को एलपीजी सिलेंडर के रेट भी अपडेट होंगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हो रहे इन चुनावों से करीब दो महीने पहले 30 अगस्त को मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए घरेलू एपलीजी सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए थे। दिल्ली में अब 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में मिलने लगा है।
राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक लोग इसे मोदी सरकार का चुनावी मास्टर स्ट्रोक बता ही रहे थे कि एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा हो गया। वहीं, कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा। चेन्नई में भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर रेट में बढ़ोतरी की गई।
देश में सबसे सस्ता सिलेंडर #छत्तीसगढ़ में मिलेगा.
आज सिलेंडर की कीमत 974 रुपए है, 500 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी.
तो सिलेंडर सिर्फ़ 474 रुपए में मिलेगा.#फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2023