Cheapest Petrol In India: देशभर में जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें लोगों का बजट बिगाड़ने लगी हैं, वहीं भारत का एक शहर ऐसी है जहां पेट्रोल के दाम कुछ राहत देने वाले बने हुए हैं. ईंधन कंपनियों ने करीब 2 हफ्ते से पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा नहीं किया है. फिलहाल भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है जिसकी कीमत 91.45 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के परभणि में भारत का सबसे महंगा पेट्रोल बेचा जा रहा है जहां दाम 123.47 रुपये प्रति लीटर हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर है.
बाकी शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
डीजल की कीमत पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली में 96.67 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, वहीं मुंबई में डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 प्रति लीटर तक पहुंच गई है, वहीं डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर कीमतें क्रमशः 110.85 रुपये और 100.94 रुपये तक आ चुकी हैं. बता दें कि राज्य संचालित ईंधन विक्रेता कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. इससे पहले 14 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जिसमें इनकी कीमतें 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई जा चुकी हैं.
सरकार ने बताई इजाफे की ये वजह
केंद्र सरकार ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमतों में बड़े इजाफे के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने पर भारत में ईंधन के दाम घटाए नहीं गए हैं. पेट्रोल-डीजल ही नहीं, भारत में सीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं और दिल्ली-मुंबई के वाहन चालकों को अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस भी महंगी मिलने लगी है. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आम लोगों के लिए अब बड़ी समस्या बन चुकी है, ऐसे में सरकार ने अबतक इनपर लगने वाले टैक्स में कोई कमी करने का ऐलान नहीं किया है.