महासमुंद। आज खल्लारी विधानसभा के ग्राम-बगारपाली में भेंट-मुलाकात जारी है. घोंच निवासी दिव्यांग लाभार्थी ने बताया कि गांव में हाट बाजार क्लिनिक की गाड़ी आती है। घर के सामने क्लीनिक लगता है। मुफ्त में इलाज होता है, दवाई भी मुफ्त मिलती है, जांच का भी पैसा नहीं लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मुफ्त में इलाज का व्यवस्था कर रही है, इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। हितग्राही नंदिनी ने छत्तीसगढ़िया ओपलम्पिक को लेकर बात की, उन्होंने कबड्डी में संभाग स्तर पर जीत दर्ज की है, अपने ससुराल में जाने के बाद कबड्डी खेलना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि एक 60 साल की महिला गेड़ी में फर्स्ट आई है महासमुंद में। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने नंदिनी की तारीफ़ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर ब्लॉक में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क लगा रहे हैं। उसके लिए दो करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। शासकीय भूमि दी है, अप्रोच रोड बनाएंगे और बिजली की उपलब्धता भी करेंगे। बिजली आधी दर पर देंगे ताकि गांव के बच्चों को भी रोजगार मिल सके। ऐसी योजना हिंदुस्तान में कहीं और नहीं है। इसमें नौजवान हिस्सा लें। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से पलायन रुकेगा।