15 अप्रैल को बाइक रैली व भजन संध्या, 16 को शोभायात्रा व गगनचुंबी ध्वज हेतु भूमिपूजन
राजनांदगांव। अंजनी के लाल, केसरी नंदन, पवन सुत, श्रीराम भक्त हनुमान की जयंती चैत्र पूर्णिमा शनिवार 16 अप्रैल को है। इसे लेकर शहर में बहुत विशेष तैयारी चल रही है। बता दें कि संस्कारधानी में पूर्व महापौर स्वर्गीय विजय पांडे के सुपुत्र तथागत पांडे के संयोजन में श्रीराम व हनुमान भक्तों के सहयोग से दो दिवसीय विविध कार्यक्रमों का 15 अप्रैल से श्रीगणेश होने जा रहा है।
बाइक रैली व भजन संध्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से म्यूनिसिपल स्कूल मैदान से विशाल बाइक रैली निकलकर शहर भ्रमण करेगी। रैली में शामिल हजारों लोग केसरिया ध्वज लहराते व केसरिया बाना पहनकर भी शामिल होंगे। फिर इसी रोज शाम 5 बजे से भावेश बैद और सजल बैद के संगीतमय भजन का कार्यक्रम भी रखा गया है।
भव्य शोभायात्रा और केसरिया ध्वज हेतु भूमिपूजन
मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को महंत राजा सर्वेश्वरदास (म्यूनिसिपल) स्कूल मैदान से अपराह्न 3 बजे से विशाल और भव्य शोभाझांकी निकलेगी। बाजे-गाजे व भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा शहर के गुरूनानक चौक, मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, सदर बाजार, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग होते हुए और भी प्रमुख मार्गों में भ्रमण करके म्यूनिसिपल स्कूल मैदान लौटेगी। उसके बाद जीई रोड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के बाजू (महावीर चौक) में तथागत पांडे के द्वारा 111 फीट ऊंचे केसरिया ध्वज की स्थापना हेतु वैदिक रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कराया जायेगा। शनिवार को हनुमान जी का विशेष दिन है। भूमिपूजन के बाद वहां पर एक माह में ही ध्वज नील गगन पर शान से लहराते हुए दर्शन देना। श्री पांडे ने बताया कि इस ध्वज के स्थापित हो जाने के बाद उसकी नियमित पूजा मंदिर के पुजारी के हाथों होती रहेगी। इस ध्वज के लगने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार शहर में होता रहेगा। ध्वज मुंबई से, जबकि 111 फीट जंगरहित खंभा कोलकाता से आयेगा। श्री पांडे ने स्पष्ट किया कि यह 2 दिवसीय आयोजन शक्ति प्रदर्शन के लिये नहीं अपितु भक्ति प्रदर्शन के लिये है।