राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के उम्मीदवार मधुसूदन यादव कल निगम क्षेत्र के ग्रामीण वार्डो का सघन जनसम्पर्क कर अनेक स्थानों पर नागरिक समूहों को संबोधित किया, वे निगम क्षेत्र के सुदुर शिवनाथ वार्ड हल्दी से अपना अभियान प्रारंभ करते हुये सिंगदई, मोहड़, मोहारा, नंदई के दोनो वार्डों तक पहुंचे। इस दौरान श्री यादव ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के मूल-मंत्र “हमने बनाया है हम ही सवारेंगे” की तर्ज पर राजनांदगांव को सुंदर, स्वच्छ व शानदार शहर बनाने की चुनौती है। वे जनता जनार्दन, केन्द्र की मोदी सरकार, राज्य की विष्णुदेव सरकार तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह जी के सहयोग से शहर को नई दिशा देने वाली तमाम विकास की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करके दिखायेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में शहर विकास के सारे कीर्तिमान जो मुख्यमंत्री रहते हुये डॉ. रमन सिंह ने स्थापित किये थे और उसे पूरा करने वाले थे उस पर कांग्रेस सरकार ने नस्तर लगा दिया। वे गौरवपथ स्थित अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जिसमें डॉ. रमन सिंह की सरकार ने एस्ट्रोटर्फ जैसी गौरवशाली सुविधा देकर पूरे देश में हॉकी की नर्सरी कही जाने वाली संस्कारधानी का मान बढ़ाया था, एक नई पहचान दी थी, किन्तु यह दुर्भाग्यजनक है कि विकास के इस सोपान को भी बद् से बद्तर कर दिया गया। एस्ट्रोटर्फ के सरंक्षण एवं उसके रखरखाव को तत्कालिन कांग्रेस सरकार ने बदहाल स्थिति में ला दिया, अब हालात यह है कि वहॉ कोई हॉकी की प्रतियोगिता करना संभव नहीं रहा। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की पहचान दिग्विजय स्टेडियम को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ी, जिस स्टेडियम के सामने कभी शहर के लोग सेल्फी लेकर अपने आप को गौरवशाली महसूस करते थे वहॉ का बिजली बिल भी तत्कालिन सरकार ने नहीं भरा और पूरे स्टेडियम को पॉच सालों तक अंधेरे में डूबोकर रख दिया। ऐसी ही दुर्दशा शहर के अन्य स्थानों की है।
श्री यादव ने जोर देकर कहा कि अब राजनांदगांव को फिर से नये सिरे से सजाने, संवारने उसे खूबसूरत बनाने, पेयजल, सड़क, साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने का समय आ गया है। जहॉ भाजपा शासनकाल में विकास कार्यो की वजह से राजनांदगांव का भूगोल बदल गया था, वही पिछली कांग्रेसी सरकार ने विकास को लेकर पूरे कार्यकाल के दौरान निष्क्रिय रहे, इसी का परिणाम है कि आज न तो शहर की सड़के चलने लायक बची है और न ही साफ-सफाई की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था हो सकी है। नगर निगम के चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हो रहे है इस दिन हम सब कमल फूल छाप का बटन दबाकर विकास के नये दौर में प्रवेश करे, मेरी आप सबसे यही विनती है। इस दौरान वार्ड नं. 51 के पार्षद प्रत्याशी चन्द्रकृत साहू, वार्ड नं. 50 के पार्षद प्रत्याशी अरुण देवांगन, वार्ड नं. 49 के पार्षद प्रत्याशी शिव निषाद, वार्ड नं. 47 के पार्षद प्रत्याशी आलोक श्रोती, वार्ड नं. 48 के पार्षद प्रत्याशी अरुण साहू एवं वार्ड नं. 40 के पार्षद प्रत्याशी केवरा विजय राय के साथ ही अजीत जैन, राजेंद्र जैन बंटू, जसराज राठौर, गोलू गुप्ता, हकीम खान, सुमीत श्रीवास्तव, मनोज निर्वाणी, हरीश शर्मा, पूरण ठाकुर, अशोक देवांगन, डिम्पल श्रीवास, सुनील साहू, दुरपत निषाद, सतानंद साहू, भुखन सोनकर, सुरेश यादव, शंकर श्रीवास, राहुल मानिकपुरी, श्यामसुंदर प्रजापति, पवन देवांगन, छोटेलाल साहू, उत्तम निषाद, नोहर साहू सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।