धार्मिक आयोजनों से आने वाली पीढ़ी भी संस्कारवान होगीः कुलबीर

सामाजिक भवन व माता बहादुर कलारीन जयंती महोत्सव में शामिल हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष

राजनांदगांव। छग डडसेना (सिन्हा) कलार समाज ग्रामीण मंडल ग्राम भंवरमरा द्वारा 03 मार्च रविवार को सिन्हा समाज के भवन लोकार्पण एवं माता बहादुर कलारीन की जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।
जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष मानसिंह सिन्हा ने बताया कि डडेसना (सिन्हा) कलार समाज ग्रामीण मंडल द्वारा ग्राम भंवरमरा में सिन्हा समाज के सामाजिक भवन व माता बहादुर कलारीन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मंचस्थ अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जिला किसान महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव शामिल हुए। आयोजन से पूर्व सुबह ग्राम में भगवान शहस्त्रबाहु जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम का भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंची। यहां पर माता बहादुर कलारीन की आरती उतारी गई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सामाजिक भवन का लोकार्पण किया गया।
समारोह में पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने सिन्हा समाज को माता बहादुर कलारीन की जयंती व समाजिक भवन की बधाई देते हुए कहा कि सिन्हा समाज एक व्घ्यवस्घ्था पर निरंतर आगे बढ़ने वाला समाज है। सामाजिक भवन बनने से समाज को एक स्थल मिल जाता है जहां से सामाजिक गतिविधियां संचालित करने में आसानी होती है। इसी तरह समाज के गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार जिन्हें शादी या अन्य आयोजनों के लिए किराए के भवन लेना पड़ता है जिसके कारण उनका आर्थिक बोझ बढ़ जाता है उन सभी से राहत मिल जाती है। वहीं सामाजिकजनों से मदद भी मिल जाती है। मैं इस आयोजन के माध्यम से समाजिकजनों से आग्रह करता हूं कि अपने बच्चों के साथ-साथ गरीब, मजदूर, किसान के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करें एवं साथ-साथ प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने में खुलकर सहयोग प्रदान करें।
श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे आने वाली पीढ़ी भी आधुनिकता के दौर में संस्कारवान हो ऐसी भावनाओं के साथ ऐसे आयोजन हो यही मेरी कामना है। समारोह में प्रमुख रूप से विजय शंकर सिन्हा, अनिल सिन्हा, नीलकंठ सिन्हा, बृजलाल सिन्हा, लेखराम सिन्हा, महिला प्रमुख ज्योति सिन्हा, राजकुमारी सिन्हा, दिनेश सिन्हा, मुकेश सिन्हा, दुकालूराम, भागवत, जागेश्वर, खोमलाल, होमदीप, कौशल, सोहन, रामदास, युवराज, चंद्रकुमार सहित बड़ी संख्या में स्वजाति बंधु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!