गंदगी पाये जाने पर सफाई ठेकदार एवं स्वच्छता निरीक्षक व सफाई दरोगा को दिये नोटिस
राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा आज प्रातः शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में घुमकर सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और श्रमिक बाहुल्य वार्ड नवागांव, नया ढाबा, पुराना ढाबा, स्टेशन पारा मुदलियार कालोनी में संतोषप्रद सफाई नहीं होने पर संबंधित ठेकेदारों एवं स्वच्छता निरीक्षक व सफाई दरोंगा को नोटिस जारी किये एवं प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने आज प्रातः श्रमिक बाहुल्य वार्ड नवागांव वार्ड नं. 01, नया व पुराना ढाबा वार्ड नं. 04 तथा वार्ड नं. 07 स्टेशनपारा के मुदलियार कालोनी में आकस्मिक रूप से पहुचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और उक्त वार्डो में सफाई कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर वार्ड नं. 01 व वार्ड नं. 07 के सफाई ठेकेदार सरस्वती महिला स्व सहायता समूह मोतीपुर को एवं वार्ड नं. 04 के सफाई ठेकेदार गुरूकुल शिक्षण सेवा संस्थान को सफाई व्यवस्था में सुधार किये जाने नोटिस जारी किये एवं तीन दिवस के भीतर सफाई में सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने की कार्यवाही करने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी यादव को निर्देशित किये। इसके अलावा संबंधित वार्डो के स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा, भूषण मेश्राम, सफाई दरोगा सुनील रामटेके व प्रवीण झा को नोटिस जारी किये।
निरीक्षण की कडी में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने ममता नगर, चिखली, पुराना गंज चौक,मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, ब्राम्हण पारा में भी सफाई कार्य देख सफाई में और सुधार लाने निर्देशित किये। ब्राम्हण पारा निवासी श्री अशोक तिवारी द्वारा मोबाईल के माध्यम से सफाई की शिकायत पर स्थल पहॅुचकर निरीक्षण कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा किये गये शिकायत का निराकरण त्वरित करे। इसके अलावा ब्राम्हण पारा काली मंदिर, गांधी चौक, गंज चौक बाला जी मंदिर के पास सफाई के अभाव पर नराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित जोन प्रभारी, वार्ड चपरासी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। भरका पारा एस.एल.आर.एम. निरीक्षण के दौरान कचरा एकत्रितकर पृथकीकरण कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश स्वच्छता दीदीयों को दिये।