रौनक कैटर्स एवं टेंट हाउस के संचालक पर आयुक्त ने कराई FIR दर्ज

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा ममता नगर में केनरा बैक ट्रांसफार्मार के पास कचरा संग्रहण के लिये लगाये गये डस्टबीन को रौनक कैटर्स एवं टेंट हाउस के प्रो. जसपाल सिंह अरोरा द्वारा उखाड कर फैक दिया गया था। डस्टबीन फेकने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के निर्देश पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शहर थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ममता नगर में केनरा बैक ट्रांसफार्मार के पास नगर निगम द्वारा गीला एवं सुखा कचरा एकत्रित करने दो नग हरा एवं नीला डस्टबीन स्टैड सहित लगाया गया था, जिसे रौनक कैटर्स एवं टेंट हाउस के प्रो. जसपाल सिंह अरोरा द्वारा गैस कटर मशीन से काट कर डस्टबीन को अन्यत्र फेक दिया गया था। श्री अरोरा के इस प्रकार के कृत्य के लिये शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुचाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने शहर थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गयी है। उन्होंने बताया कि डस्टबीन तोडकर फेक देने से ममता नगर वासियों को कचरा फेकने में परेशानी होने लगी और उनके द्वारा नराजगी भी व्यक्त की गयी। किसी भी शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाना दण्डनीय अपराध है, जिसे देखते हुये एफ.आई.आर दर्ज कराई गयी है और इस प्रकार जनहित के एवं शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुचाने पर किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा।

 

error: Content is protected !!